Saturday 30 June 2012

UGC वेबसाइट पर कॉलेज के बारे में अधूरी सुचना, मंच ने की शिकायत



विषय- UGC की वेबसाइट के अक्षम्य त्रुटियों पर ध्यान दिलाने के सम्बन्ध में.

महोदय,मैं आपका ध्यान UGC की वेबसाइट के अक्षम्य त्रुटियों पर दिलाना चाहता हूँ. वेबसाइट के इस लिंक- http://www.ugc.ac.in/inside/browse_reco_colleges.php?resultpage=2&st=Bihar पर जाने के बाद बिहार के कॉलेजों की जानकारी मिलती है जिसमे कॉलेजों के नाम, स्थान, स्थापना वर्ष व उनकी स्थिति (UGC के तहत) शामिल है. वेबसाइट पर जाकर जब हम लंगट सिंह महाविद्यालय, जिसे आपने एल.एस.कॉलेज (L.S.College) के नाम से संबोधित किया है,  के बारे में उपलब्ध जानकारी देखते है तो वह इस प्रकार मिलती है ---L.S. College, MUZAFFARPUR. DIST.:Muzaffarpur,Bihar, Yr Estd.: 0000 Status: 2(f)&12(B) .

जो पहली गलती इसमें दिखती है वह यह कि वेबसाइट पर कॉलेज का नाम अधुरा लिखा गया है . कॉलेज का पूरा नाम लंगट सिंह महाविद्यालय (Langat Singh College) है. आप चाहे तो इसे सुविधा के लिए कोष्टक का इस्तेमाल कर छोटे रूप में इस प्रकार लिख सकते है-- Langat Singh College (L.S.College). 

दूसरी गलती कॉलेज के स्थापना वर्ष के स्थान पर चार जीरो( ००००)  है, जिसका मतलब है कि UGC जैसे संस्था को भी कॉलेज का स्थापना वर्ष मालूम नहीं है . यह अत्यंत दुखद और कॉलेज के संस्थापकों का अपमान है. तमाम दस्तावेज उपलब्ध है कि कॉलेज की स्थापना ३ जुलाई, 1899 को हुई थी.

यह महाविद्यालय प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर, प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी आचार्य जे.बी.कृपलानी सहित अनेक राजनीतिक, सामाजिक लोगों से जुड़ी है जिससे कॉलेज की अपनी एक अलग प्रतिष्ठा है. दुनिया भर के लोग कॉलेज के बारे में अधिकारिक सुचना के लिए UGC की वेबसाइट देखते है, जहां उन्हें अधूरी जानकारी मिलती है.
 
अतः आपसे विनम्र आग्रह है , अविलम्ब इस गलती को सुधारने सम्बन्धी करवाई करे . चार दिनों बाद कॉलेज अपनी स्थापना दिवश मनाने वाला है, तब तक गलती वेबसाइट से सुधार दी जाएगी, ऐसी उम्मीद है .

भवदीय
अभिषेक रंजन
पूर्व छात्र- लंगट सिंह महाविद्यालय
मुजफ्फरपुर, बिहार |
मो. +91-9717167232
ईमेल- arkumar87lsc@gmail.com 
(नोट:- यू.जी.सी. के सम्बंधित पदाधिकारी, अध्यक्ष, क्षेत्रीय मुख्यालय और लोकशिकायत  अधिकारी को मेल के द्वारा पत्र भेजा गया है।)