सेवा में,
संपादक महोदय,
अनुभूति पत्रिका व वेबसाइट
सादर नमस्कार,
अपने प्रिय लेखको-कवियों की रचनाये देखकर मन को जबरदस्त ख़ुशी की अनुभूति "अनुभूति" वेबसाइट को देखकर होती है |वेबसाइट पर न केवल महान कवियों-लेखकों के बारे में जानकारी मिलती है बल्कि उनकी पूरी तरह प्रमाणिक रचनाये भी एक जगह इकठ्ठा पाकर अपनी ज्ञान पिपासा को सुकून भी मिलती है | इस तरह के संकलन करने का जो भागीरथी प्रयास आपने किया है उसके लिए आपको साधुवाद|
महोदय, आपके वेबसाइट पर रामधारी सिंह दिनकर के सम्बन्ध में कुछ जानकारियां दी गयी है| इसमें आपने लिखा है कि दिनकर जी ""1950 से 1952 तक मुजफ्फरपुर कालेज में हिन्दी के विभागाध्यक्ष रहे""- इसमें सुधार की पूरी गुन्जायिश है | आपके जानकारी के लिए मै बताना चाहता हूँ कि मुजफ्फरपुर कॉलेज नाम से कोई भी कॉलेज मुजफ्फरपुर में नहीं है और जहाँ तक दिनकर जी का मुजफ्फरपुर से संबंध का सवाल है तो सभी जानते है कि वे लंगट सिंह महाविद्यालय(एल.एस.कॉलेज) में शिक्षक थे|
अतः आपसे विनम्र आग्रह है कि दिनकर जी से सम्बंधित वेबसाइट में दी गयी जानकारी(लिंक- http://www.anubhuti-hindi.org/
सादर,
भवदीय
अभिषेक रंजन
पूर्व छात्र एल.एस.कॉलेज व संयोजक- परिवर्तन-2020 .
वेबसाइट में व्याप्त गलतियों को सुधारने के लिए लिखा गया पत्र
वेबसाइट के तरफ से आया मेल ....बस 5 मिनट की मेहनत में लिखा गया पत्र का असर, गलतियाँ तुरंत सुधार दी गयी
No comments:
Post a Comment